जिसके जरिय होती है व्यक्ति की द्रष्टि क्षमता की परख ➨
स्नेलेन चार्ट एक ऐसा चार्ट है जिसका इस्तेमाल लोगो की द्रष्टि क्षमता जांचने के लिए किया जाता है | इसका यह नाम डच नेत्र विज्ञानी हर्मेन स्नेलेन के नाम पर पड़ा , जिन्होंने उन्नीसवी सदी के मध्य ( वर्ष 1862 ) में इसे ईजाद किया था | हालंकि तबसे लेकर अब तक आईकेयर इंडस्ट्री में कई आधुनिक व परिष्कृत उपकरण आ गए है , लकिन यह आज भी द्रष्टि क्षमता को जांचने का एक सस्ता आसान और प्रभावी विकल्प बना हुआ है |
पारंपरिक स्नेलेन चार्ट में उपर से निचे की ओर ग्यारह पंक्तियों में अंग्रेजी के कुछ ब्लॉक लैटर्स अंकित होते है | पहली पंक्ति में सिर्फ एक अक्षर होता है , जो E,H या N जैसा कुछ भी हो सकता है | इसके बाद की पंक्ति में क्रमश: अक्षरों की संख्या तो बढती बढती जाती है , लेकिन इनका आकार घटता जाता है |
जिस व्यक्ति की नजर का परिक्षण करना होता है , उसे एक निश्चित दुरी पर बैठाकर एक आँख मूंदकर चार्ट में दर्ज अक्षरों को पढने के लिए कहा जाता है | वह जिस निचली पंक्ति तक पढ़ पाता है , उसी के मुताबिक उसकी द्रष्टि क्षमता निर्धारित होती है | पांरपरिक स्नेलेन चार्ट में अंग्रेजी के सिर्फ दस अक्षरों ( C,D,E,F,L,N,O,P,T व Z) का इस्तेमाल होता है |
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box