क्या करे जब कोई झूठ पकड़ना हो / What to do when you want to catch a lie ➨
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में यह बात सामने आई है की लोग सिर्फ उनसे बोले जाने वाले आधे से ज्यादा झूठ पकड़ नहीं पाते है |अनुसंधानकर्ता करीब 253 अध्ययनों को देखने के बाद इस नतीजे पर पहुचे है की लोग सिर्फ 53 प्रतिशत बात सामने आई की झूठ पकड़ने में जज और खुफिया एजेंटस /Intelligence agents की स्थिति भी कोई ख़ास अच्छी नहीं है | वे भी सिर्फ 60 प्रतिशत मामलो में ही झूठ पकड़ पाते है |
झूट बोलने असर / Lying effect➡
ऐसी स्थिति में जब आपको पता चले की आपका सहकर्मी या दोस्त आपसे झूठ बोल रहा है तो इससे निपटने के लिए कुछ विकल्प आपके पास होते है | एक तो यह देखा जाए की इस झूठ से हासिल क्या हो रहा है | इस झूठ से कंपनी पर या आप पर क्या असर हो रहा है | अगर आपको लगता है की यह झूठ गंभीर है की लोगो को इसके बारे में जानना चाहिए तो निश्चित रूप से इसे उजागर करना चाहिए और अगर यह उतना गंभीर नहीं है तो खामोश भी रहा जा सकता है |
झूट कैसे पकडे / How to catch a lie ➡
मजाक-मजाक में झूट पकडे / Jokingly caught→
कभी-कभी कुछ झूठ इतने बड़े होते है की उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज तो किया ही नहीं जा सकता , लेकिन ऐसे भी नहीं होते की उसे बड़ा मुद्दा बनाया जाए | जब ऐसी स्थिति हो तो हल्के-फुल्के जोक के अंदाज में इसे जाहिर किया जा सकता है | की कहने वाले को पता भी चल जाए की उसका झूठ पकड़ लिया गया है और यह संदेश भी चला जाए की अगर वह ऐसा करेगा तो भविष्य में उस पर भरोसा नही किया जाएगा और उसे इसके परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है |
अनजान बनाकर झूट पकडे / Unknowingly lie→
झूठ पकड़ने के लिए कभी आप ऐसा कर सकते है की एकदम अनजान बन जाए और सामने वाले से एक के बाद एक कई सवाल कर डाले | जिस विषय पर शक है की झूठ बोला गया है बहुत ही बिस्तार से जानकारी मांग ली जाए | इस तरह सच सवाल-जवाब में अपनेआप सामने आ जाएगा | आप झूठ बोलने वाले से निजी रूप से दो टुक बात भी कर सकते है | और उसके सामने वह तथ्य रख सकते है , जिनसे झूठ साबित हो रहा हो |
झूट का पता चलने पर सतर्क रहे / Be alert when a lie is detected →
एक बात तय हो जानी चाहिए की जब आपको पता चल जाए की कोई आपसे झूठ बोल रहा है तो आपको उस व्यक्ति के प्रति आतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत होती है | ताकि झूठ से आप पर कोई बुरा असर न हो | कई लोग एक के बाद एक लगातार झूठ बोलते है और वे इसमें इतने माहिर होते है की आसानी से पकड़ में भी नहीं आते है , ऐसे लोगो से बचना ही बेहतर होता है , क्योकि यह आपके सामने जितना झूठ बोलते है संभव है की आपके बारे में भी उतना ही झूठ बाहर बोल रहे है |
What to do when you want to catch a lie ➨
Lying effect➡
How to catch a lie ➡
Jokingly caught→
Unknowingly lie→
Be alert when a lie is detected →
हमारे Letest Update के लिए Press करे
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box