मंगल ग्रह की सतह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान ➨


वर्ष 1969 में 20 जुलाई को " अपोलो 11 " मिशन के जरिये इंसान को पहली बार चाँद पर उतारने के ठीक सात साल बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेसी नासा ने अपने मानवरहित " वाइकिंग 1 " यान को मंगल ग्रह पर सफलतापुर्वक उतारते हुए कुछ सही तरह एक और उपलब्धी हासिल की थी | " वाइकिंग 1 " मंगल की सतह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान था |

इसे 20 अगस्त 1975 को पृथ्वी से लॉन्च किया गया था और यह 19 जून 1976 को मंगल ग्रह की कक्षा में पहुचा | वहां पर इसने एक महीने तक चक्कर काटते हुए लैंडिंग के लिहाज से उपयुक्त सतह की पचान की | आख़िरकार 20 जुलाई 1976 को " वाइकिंग 1 " का लैंडर भाग इसके औरर्बिटर से अलग होते हुए मंगल के क्लाईस प्लैटिया क्षेत्र में उतर गया |

यहाँ से उसने मंगल की धूसर लाल रंग की कई क्लोज -अप तस्वीरे ली | " वाइकिंग 1 " के मंगल की कक्षा में प्रवेश के महज तीन महीने बाद सितम्बर 1976 में नासा ने वाइकिंग सीरीज के दुसरे यानि " वाइकिंग 2 " को लॉन्च किया | इस दोहरे वाइकिंग मिशन के दौरान यान पर लगे कैमरो की मदद से मंगल ग्रह की सतह की 1400 से ज्यादा हाई-रोजोल्युशन तस्वीरे खीचते हुए वापस पृथ्वी पर भेजी गई | 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post