दुनिया की पहली फैक्स मशीन ➨
फैक्स मशीनों का इतिहास टेलीफ़ोन से भी पुराना है | वर्ष 1843 में स्कॉटिश विज्ञानी अलेक्जेंडर बेन ने पहली फैक्स मशीन बनाई थी | यह टेलीफोन पेटेंट मिलने से तक़रीबन 33 साल पहले की बात है | बेन ने टेलीग्राफ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऐसा यंत्र बनाया , जिसमें दो पेन अलग-अलग पेंडुलम से जुड़े थे और जिन्हें एक टेलीग्राफ वायर से जोड़ा गया था |
इस मशीन के जरीये किसी लिखावट को एक विधुत संचालक सतह पर दोबारा उकेरा जा सकता था | इसके बाद 1862 में इतावली भौतीकशास्त्री जियोवानी केसली ने इससे मिलती-जुलती एक और मशीन बनाई , जिसे पेनटेलिग्राफ नाम दिया | 1902 में जर्मनी में आर्थर कॉर्न ने टेलिफोटोग्राफ नामक यंत्र ईजाद किया , जो विधुत तारो के जरिये स्थिर छायाचित्रो को प्रेषित कर सकता था |
शुरूआती दौर में बनी ये मशीने भारी- भरकम और धीमी थी व इन्हें चलाना आसान नहीं था | 1966 में जेरॉक्स कंम्पनी ने ऐसी फैक्स मशीन बाजार में पेश की , जिसे टेलीफ़ोन लाइन से जोड़ जा सकता था और चलाना व्ही आसन था | सत्तर के दशक के आखिर में जापानी कंम्पनी ने नई पीढ़ी की फैक्स मशीने बाजार में उतारी , जो आकार में छोटी और ज्यादा प्रभावी थी |
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box