अमेरिका द्वारा अन्तरिक्ष में भेजा गया पहला उपग्रह ➨
एक्सप्लोरर -1 अमेरिका का पहला उपग्रह था | जिसने इंटरनेशनल जियोफिजिकल ईयर 1957 -58 में अमेरिकी भागीदारी सुनिश्चित की थी | इसे आधिकारिक तौर पर "1958 अल्फा" के नाम से जाना जाता है | कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की जेट प्रोपल्शन लेब्रोरेट्र्री में डिजाइन किए गए इस उपग्रह को फ्लोरिडा के केप केनेवेरल (मौजूदा केप कैनेडी ) सेंटर 31 जनवरी 1958 को रात में 10 :45 बजे जुपिटर - सि रोकेट के जरिये अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था |
शित युद्ध के उस दौर में अमेरिका के इस मिशन से 1 साल पहले सोवियत रुस अपने दो उपग्रह (स्पुतनिक -1 व 2 ) अंतरिक्ष में भेज चुका था, जिसके चलते दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष कार्यक्रम की होड़ शुरू हो गई थी | यह पहला उपग्रह था , जिसने अंतरिक्ष में कोस्मिक विकिरण बैल्ट की मौजूदगी का पता लगाया था | चूँकि इसकी व्याखाया डॉ. वान एलन ने की थी , लिहाजा इसे "वान एलन रेडिएशन बैल्ट" की संज्ञा दी गई | इस उपग्रह ने अपनी बैट्रिया खत्म होने से पहले तक़रीबन चार तक प्रथ्वी पर संकेत भेजे |
यह वर्ष 1970 तक अंतरिक्ष में अपनी कक्षा में घूमता रहा | इसके बाद में एक्सप्लोरर -1 में 90 से अधिक उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए |
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box