देखिए एक businessman की चालाकी - motivation story
एक businessman
दिल्ली की बैंक में
गया ।
और बैंक मेनेजर से.50,000 रुपये का लोन मांगा.
बैंक मैनेजर ने गारंटर मांगा.
businessman ने अपनी BMW (बी एम् डब्ल्यू) कार 🚔जो बैँक के सामने
पार्क की हुई
थी उसको गारंटी के तौर पर
जमा करवा दी.
मैनेजर ने गाड़ी के कागज चैक किए,
और लोन देकर गाड़ी को कस्टडी में
खड़ी करने के लिए
कर्मचारी को सूचना दी.
50,000 रुपये लेकर चला गया.
बैंक मैनेजर और कर्मचारी businessman पर हँसने
लगे और बात करने लगे कि यह करोड़पति होते हुए
भी अपनी गाड़ी सिर्फ
50,000 रुपये में गिरवी रख कर चला गया.
कितना बेवकूफ आदमी है.😗😗
2 महीने बाद businessman बैंक में
गया।
और लोन की सभी रकम देकर
अपनी गाड़ी वापस लेने
की इच्छा दर्शायी.
बैंक मेनेजर ने हिसाब-किताब किया और बोला : 50,000 मूल रकम के साथ, 1250 रुपये ब्याज.
businessman ने पूरे पैसे दे दिए.
बैंक मैनेजर से रहा नहीं गया और उसने पूछा :
कि आप इतने करोड़पति होते हुए भी आपको 50,000
रुपयों कि जरुरत कैसे पड़ी businessman ने जवाब दिया : मैं यू पी से आया था
और अमेरिका जा रहा था.
दिल्ली से मेरी फ्लाइट थी.
दिल्ली में
मेरी गाड़ी कहां पार्क
करनी है, यह मेरी सबसे
बड़ी प्रॉब्लम थी.
लेकिन इस प्रॉब्लम को आपने हल कर दिया.
मेरी गाड़ी 🚔भी सेफ
कस्टडी में दो महीने तक संभाल के
रखा और 50,000 रुपये
खर्च करने के लिए भी दिए , दोनों काम करने
का चार्ज लगा सिर्फ 1250 रुपये.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!
इसीलिए कहते हैं businessman is the great
आदतें बुरी नहीं हमारी
बस थोड़े शौक ऊंचे हैं |
वर्ना किसी ख्वाब
की इतनी औकात नहीं
कि हम देखें और वो पूरा ना हो...
हम बादशाहों के बादशाह हैं, इस लिए
गुलामों जैसी हरकतें नहीं,
नोटों पर फोटो हमारा भी हो सकता है
पर
लोगोंकी जेब में
रहना हमारी फितरत नहीं।
शेयर करें!
अगर आप भी एक businessman हों तो....
👌👌👌👌👌
business is the best🤝🏻💪🏻👍🏻। .
मोटिवेशनल स्पीकर lokesh ashiwal *
हमारे Letest Update के लिए Press करे
visit another website-
follow social sites- YouTube
FaceBook
Instagram

Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box