बीवी की मरहम - पट्टी के लिए किया आविष्कार ➨


बैंड-एड जॉन्सन कंपनी द्वारा निर्मित चिपकने वाली पट्टी का एक ब्रांड है , जिसे मामूली रूप से जलने या कटने जैसे छोटे-मोटे घावो पर चिपकाया जाता है | इसका अविष्कार वर्ष 1920 में जॉनसन एंड जॉन्सन के एक कर्मचारी अर्ल डिकेंसन ने किया था |

दरअसल अर्ल ने इसे आपनी बीवी जोसेफिन की खातिर बनाया था , जो किचन में काम करते हुए अक्सर अपनी उंगलिया काट लेती थी | ऐसे में उसे घाव पर पट्टी बांधकर काम करने में काफी मुश्किल होती और जल्द ही यह पट्टी बनाने का इरादा किया , जो न सिर्फ अपनी जगह पर चिपकी रहे , वरन छोटे-मोटे घावो को जल्द भर भी सके |

अर्ल ने दवा में भीगी एक जालीदार पट्टी का टुकड़ा लेकर इसे चिपकने वाले टेप के बीचोबीच चिपकाया और इसे जीवाणुमुक्त रखने के लिए क्रिनोलिन से कवर कर दिया | उनके बॉस जेम्स जॉनसन को भी उनका यह नुस्खा बहुत पसंद आया और उन्होंने इसे व्यापक स्तर पर उत्पादित करने का फैसला किया | शुरूआती में ये बैंडेज हाथ से बनाए जाते थे , जो ज्यादा लोकप्रिय नही रहे | वर्ष 1924 में कंपनी ने इसे मशीन से बनाना शुरू किया |  

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post