तीन राष्ट्रों के प्रतीक चिन्हों से बना ब्रिटेन का राष्ट्र - ध्वज ➨


यूनियन जैक एक ध्वज है जो ग्रेट ब्रिटेन के अंतर्गत आने वाले तीन राष्ट्रों के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों से मिलकर बना है | यह तीन राष्ट्रीय प्रतीक है - सेंट जॉन्स क्रॉस ( इंग्लेंड का ध्वज ), सेंट एंड्रयूज क्रॉस ( स्कॉटलैंड का ध्वज ) और सेंट पैट्रिक्स के किंग ( आयरलैंड का ध्वज ) |

वर्ष 1606 में जब स्कॉटलैंड के किंग जेम्स ( चतुर्थ ) इंग्लेंड के किंग बने , तब यह तय किया गया की एक सम्राट के अधीन आने वाली दो रैयतो के लिए एक नया ध्वज हो | इसी सिलसिले में वर्ष 1606 में 12 अप्रेल को इंग्लेंड व स्कॉटलैंड  के झंडे को मिलाकर एक नया झंडा तैयार किया गया , जिसे " यूनियन फ्लैग " नाम दिया | चूँकि वर्ष 1707 तक स्कॉटलैंड व इंग्लैण्ड औपचारिक तौर पर एक नहीं हुए थे , लिहाजा इस झंडे का इस्तेमाल समुद्री जहाजो तक ही सिमित था |

वर्ष 1801 में आयरलेंड के इंग्लैंड में शामिल होने के बाद इस ध्वज में सेंट पैट्रिक्स क्रॉस को भी जोड़ दिया गया | हालांकि 1921 में दक्षिणी आयरलैंड आजाद हो गया , लेकिन इस ध्वज में कोई बदलाव नहीं हुआ | वर्ष 1908 में पार्लियामेंट ने इसके " यूनियन जैक " नाम पर मोहर लगाते हुए इसे राष्ट्र -ध्वज घोषित कर दिया | 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post