पत्नी का बर्थडे गिफ्ट थी पहली घरेलू वाशिंग मशीन ➨
प्राचीन दौर में समुद्री यात्रा पर जाने वाले लोग अपने गंदे कपड़ों को एक मजबूत बोरे में बांधकर रस्सी के सहारे समुद्र में लटका देते थे , जो पानी के भीतर डूबे रहते हुए जहाज के साथ घंटों खींचता रहता था | इस तरीके से बोरे से गुजरने वाला पानी का तेज प्रवाह कपड़ों पर जमी धूल और दाग- धब्बों को साफ कर देता था |
वाशिंग मशीन में भी कपड़ों को साफ करने की कुछ ऐसी ही तकनीक अपनाई जाती है | अगर इसके इतिहास की बात करें तो पहली रोटरी वॉशिंग मशीन 19वीं सदी में अस्तित्व में आई , जिसे 1858 में हेमिल्टन स्मिथ ने पेटेंट कराया था | इसके बाद वर्ष 1874 में इंडियाना विलियम ब्लेकस्टोन ने अपनी बीवी के लिए जन्मदिन के तोहफे के तौर पर एसी ही एक मशीन बनाई थी |
यह घरेलू इस्तेमाल के लीहाज से बनी पहली वाशिंग मशीन थी | आगे चलकर बीसवी सदी के शुरूआती दौर में " थोर " के रूप में पहली विधुतचलित वाशिंग मशीन अस्तित्व में आई | इसे शिकागो में स्थित हर्ले मशीन कम्पनी ने वर्ष 1908 में बाजार में पेशे किया था | इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर व बड़ा - सा टब था | अल्वा फिशर द्वारा ईजाद इस वौशर को आधुनिक वाशिंग मशीन का शुरूआती रूप मान सकते है |
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box