उन्नीसवी सदी के आखिरी दौर में ईजाद हुआ पेप्सी-कोला ➨
पेप्सी-कोला का इतिहास एक सदी से ज्यादा पुराना है | वर्ष 1893 में अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना में स्थित न्यू बर्न के एक फार्मेसिस्ट सालेब ब्राडहम ने कार्बोनेटड जल , शर्करा , वेनिला , पेप्सिन और कोला नोट्स के मिश्रण से एक सॉफ्ट ड्रिंक तैयार किया , जो लोगों को बहुत पसंद आया |
शुरुआत में इसे " ब्राड्स ड्रिंक " नाम दिया गया , जिसे बाद में बदलकर " पेप्सी-कोला " कर दिया गया | 1903 में 16 जून को ब्राडहम ने इसका ट्रेडमार्क हासिल करते हुए पेप्सी-कोला कंपनी स्थापित की | शुरुआत में उनकी यह कंपनी अच्छी चली , लेकिन प्रथम विश्वयुद्ध के बाद कारोबार में भारी घाटे के चलते 1923 में यह दिवालिया हो गई | 1931 में लॉफट कैंडी कंपनी के प्रेसिडेंट चार्ल्स जी गुथा ने इस कंपनी को खरीदते हुए इस ड्रिंक को नए सिरे से तैयार करना शुरू किया |
उन्हें भी यह कंपनी चलाने में काफी मुश्किलें आए और उन्होंने इसे " कोका कोला " कंपनी को बेचना भी चाहा , लेकिन उसने इंकार कर दिया | 1940 में इसका पहला विज्ञापन जिंगल " निकेल निकेल " रिलीज हुआ , जो काफी मशहूर हुआ और इसे 55 भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया | 1964 में डाइट पेप्सी अस्तित्व में आई |
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box