शाही कामकाज के लिए बनी थी पहली स्टेपलिंग मशीन➨


कागज का इस्तेमाल शुरू करने के साथ ही इंसान को ऐसी चीज की जरूरत महसूस होने लगी थी , जो इन्हें एक साथ नत्थी रखें | दुनिया की पहली स्टेपलिंग मशीन 18वीं सदी में फ्रांस में इजाद हुई | फ्रांस के तत्कालीन सम्राट लुई पन्द्रवे  ने दस्तावेजों को नत्थी करने के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल किया जाता था और हर स्टेपल पर शाही छाप अंकित होती थी |

हालांकि स्टेपलर का सार्वजनिक इस्तेमाल 19वीं सदी में शुरू हुआ | 1866 में जॉर्ज मैक्गिल ने  एक छोटा स्टेपलिंग उपकरण बनाया , जिसके लिए उन्हें अमेरिकी पेटेंट मिला | यह आधुनिक स्टेपलर का पूर्ववर्ती रूप था | 1877 में हेनरी आर हेल ने पहली बार ऐसी मशीन के लिए पेटेंट आवेदन किया , जो एक ही बार में स्टेपल को कागजों के अंदर धंसाते हुए इसकी पकड़ भी बना देती थी |

 इस वजह से कई लोग इन्हें आधुनिक स्टेपलर का आविष्कारक भी मानते हैं | वर्ष1878 में ऐसी स्टेपलिंग मशीन अस्तित्व में आई , जिसमें एक साथ कई स्टेपल रखे जा सकते थे | 1879 को जॉर्ज मैक्गिल ने सिंगल -स्ट्रोक स्टेपल मशीन का पेटेंट हासिल किया | यह कारोबारी तौर पर पहला सफल स्टेपलर था |  ढाई पौंड वजनी  इस यंत्र में आधा इंच चौड़े  तार के स्टेपल होते थे | 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post